फरीदाबाद शहर के बिजली विभाग और गर्मी की पुरानी दुश्मनी है, क्योंकि गर्मी की शुरुआत होते ही शहर में बिजली कटौती होने लगती है। जिस वजह से यहां की जनता गर्मी में तड़पने पर मजबूर हो जाती है। क्योंकि यहां पर 24 घंटो में से केवल 8 घंटे ही बिजली आ रहीं हैं।
ऐसे में बिजली की इस कटौती से तंग होकर बीते शनिवार की रात को SGM नगर और डबुआ कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ़ मुल्ला होटल के सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही विभाग के अधिकारियो के खिलाफ़ भी नारेबाज़ी की।
यहां के लोगों ने विभाग के अधिकारियो पर आरोप लगाते हुए बताया कि, “विभाग रोजाना 8-8 घंटे की बिजली कटौती कर रहा है। जिस वजह से इस उमस भरी गर्मी में उनका जीना मुश्किल हो गया है। फ़ोन करने पर अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं, यदि फोन उठाते हैं तो वह उन्हे जूठा आश्वासन दे देते हैं।”
इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, “हर साल करोड़ों का बजट पास करके शहर के सभी ट्रांसफार्मर और फीडरो की मरम्मत कराई जाती हैं, लेकिन गर्मी में सब फेल हो जाता हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त SGM नगर, बसेलवा, बड़खल, डबुआ कॉलोनी, जवाहर, पर्वतीय, राजीव, राहुल, भगत सिंह, राजीव कॉलोनी, सरूरपुर, श्याम नगर फेस एक और दो, खेड़ी, तिलपत, ग्रीनफील्ड, सेक्टर 23, 55, 56, 58 और NIT 5 के आसपास इलाकों में बिजली कट लग रहे हैं।