प्रदेश सरकार काम करनें से पहले वादे तो बहुत जोरों शोरों से करती हैं, लेकिन उन वादों को पूरा उतने जोरों शोरों से नहीं करती हैं। दरअसल पिछले साल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऐलान किया था कि साल 2023 में फरीदाबाद का बड़खल लेक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शहरवासियो के लिए टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर खोल दिया जाएगा।
लेकिन बड़खल लेक की हालत को देखकर लगता हैं कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दावों पर उसी लेक का पानी फीर गया है, क्योंकि अभी तक इस लेक का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। बता दें कि 4 साल पहले ही इस लेक के कार्य को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
इसी के साथ बता दें कि इस झील में नाव चलाने के लिए इसमें ट्रीट की मदद से पानी भरा जाएगा, जिसमें 6 से 7 महीनों का समय लगेगा।
इस पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के DGM अरविंद कुमार के कहना है कि,”बडकल झील पर जो काम चल रहा है, वह अलग-अलग चल रहा है। इसमें से काफी कम पूरा कर लिया गया है, वैसे सितंबर तक झील में पानी लाना बड़ा मुश्किल है। क्योंकि झील में पानी भरने के लिए 6 से 7 महीना का वक्त चाहिए, वही सुंदरीकरण का काम भी अभी काफी बाकी है।”