इन दिनों बल्लभगढ़ के जिला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्थिति बेहद खराब हैं। छत और प्लास्टर की हालत नाज़ुक होने की वज़ह से वह किसी भी वक्त गिर सकता हैं। बारिश के मौसम में यहां की छत पर पानी भी भर जाता है, जिस वजह से वह टपकता रहता हैं। ऐसे में अधिकारियों और जनता की सुरक्षा को देखते हुए इस कार्यालय को सेक्टर 7 के राजकीय स्कूल के तीन कमरों में ट्रांसफर कर दिया गया है।
वहीं बीते शनिवार को शिक्षा विभाग और PWD के तीन अधिकारियो ने इस पुराने भवन का दौरा करके इसके दुबारा निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। बता दें कि इस कार्यालय को 20 साल पहले यानी की 2003 में बनवाया गया था, लेकिन रखरखाव की कमी की वजह से इसकी यह हालत हो गई है। हालाकि 2019 से इसकी मरम्मत के लिए 16.80 हज़ार रुपए भी आए थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वज़ह से इसकी मरम्मत नहीं हो पाई थी।
इस पर PWD के SDO इंद्राज सिंह और कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार का कहना है कि,”भवन की रिपोर्ट मंगलवार तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार कंडम घोषित कर भवन को दोबारा से बनाने का निर्णय लिया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद नया भवन बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।”