इस कमी की वजह से फरीदाबाद शहर में लग रहें हैं कूड़े के ढेर, जनता को सहनी पड़ रहीं हैं गंदगी

0
497
 इस कमी की वजह से फरीदाबाद शहर में लग रहें हैं कूड़े के ढेर, जनता को सहनी पड़ रहीं हैं गंदगी

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद अब बस नाम की ही स्मार्ट सिटी रह गई हैं, क्योंकि यहां के लोगों को सुविधाओ के नाम पर सिर्फ़ झूठे वादे ही मिल रहें हैं। यहां पर न तो बिजली ठीक ढंग से आती हैं और न ही कूड़े को ठीक ढंग से निपटारा हों पाता है। जिस वजह से शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर जमा हो रखें हैं। जिस वजह से रोजाना यहां से गुजराने वाले लोगो को गंदी बदबू सहनी पड़ती है, इसके अलावा उन्हें जानलेवा बीमारी होंने का भी खतरा सताता रहता है।

इस कमी की वजह से फरीदाबाद शहर में लग रहें हैं कूड़े के ढेर, जनता को सहनी पड़ रहीं हैं गंदगी

बता दें कि इस कूड़े के इस ढेर का जिम्मेदार इकोग्रीन कंपनी की, क्योंकि फरीदाबाद नगर निगम ने ईको ग्रीन कंपनी को शहर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया हुआ है।
लेकिन वाहनों की कमी के चलते कंपनी समय पर शहर की अलग अलग जगहों से कूड़ा नहीं उठा पाती हैं, जिस वजह से कूड़े के ये ढेर कई दिनों तक सड़कों पर पड़ा रहता हैं।

इस कमी की वजह से फरीदाबाद शहर में लग रहें हैं कूड़े के ढेर, जनता को सहनी पड़ रहीं हैं गंदगी

जानकारी के बता दें कि फिलहाल शहर में 44 खतते है, जिनमें से 24 खतते वैध और 20 खतते अवैध हैं। वहीं अगर कूड़े की बात करें तो शहर से रोजाना करीब 140 से 150 टन के बीच कूड़ा निकलता है। ऐसे में इस कूड़े को उठाने के लिए ईको ग्रीन कंपनी के पास बस एक बुल और तीन ट्रैक्टर हैं, जोकि बेहद कम है।

इस पर ईको ग्रीन के अधिकारी का कहना है कि, “शहर में कूड़े की खपत को देखते हुए कंपनी को 7 ट्रैक्टर, एक हाइवा और 2 JCB मशीन की ज़रूरत है। लेकिन फिलहाल उन्हें 4 ट्रैक्टर, एक JCB और एक हाइवा ही उपलब्ध कराया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here