फ़रीदाबाद की सूरजकुंड सड़क का उपयोग करनें से पहले हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता हैं कुछ ऐसा

0
356
 फ़रीदाबाद की सूरजकुंड सड़क का उपयोग करनें से पहले हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता हैं कुछ ऐसा

जो लोग सफ़र करने के लिए रोजाना सूरजकुंड सड़क का उपयोग करते हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि इस वक्त सुरजकुंड सड़क पर सफ़र करना मौत को न्यौता देने से कम नहीं हैं। दरअसल कुछ समय से इस सड़क की मरम्मत का काम चल रहा हैं, जिस वजह से इस सड़क पर पत्थर, नुकीले सरिया पड़े हुए हैं।

फ़रीदाबाद की सूरजकुंड सड़क का उपयोग करनें से पहले हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता हैं कुछ ऐसा

ऐसे में इन नुकीले सरियों से हमेशा हादसों का खतरा बना रहता हैं। यदि गलती से किसी वाहन चालक का सड़क पर बैलेंस बिगड़ गया तो उसकी मौत निश्चय हैं, क्योंकि ये नुकीली सरिया वाहन चालक के अंदर घुस कर उसे गंभीर रूप से घायल कर सकती हैं।

फ़रीदाबाद की सूरजकुंड सड़क का उपयोग करनें से पहले हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता हैं कुछ ऐसा

जानकारी के लिए बता दें कि काफ़ी दिनों से अनंगपुर चौक की सड़क भी खराब थीं, जिस वजह से इस पर जलभराव हो जाता था। जनता की लाख शिकायतों के बाद अब जाकर इस सड़क का दुबारा से निर्माण हो रहा। वैसे यह सड़क दिल्ली से कनेक्टिविटी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सड़क सिंगनल फ्री हैं। रोजाना इस सड़क से लगभग लाखों लोग गुजरते हैं।

इसी के साथ बता दें कि इस सड़क का निर्माण फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 22.52 करोड़ की लागत से कराया जा रहा हैं। वैसे साल 2022 में नवंबर के महीने में CM खट्टर ने इस सड़क को बनाने के लिए मंजूरी दे दी थी थीं। लेकिन कुछ दिक्कतों की वज़ह से यह सड़क नहीं बन पाई थी। लेकिन अब इस सड़क के दुरुस्त हो जाने के बाद से लाखों लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here