फरीदाबाद में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान, दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बनाए जाएंगे अंडरपास

0
450
 फरीदाबाद में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान, दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बनाए जाएंगे अंडरपास

चंडीगढ़, 25 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की सुगम आवाजाही के लिए हाईवे पर पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले दो कट पर अंडरपास के निर्माण के लिए विजिबिलिटी का पता लगाने बारे केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान प्रश्न काल में एक सदस्य द्वारा लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

फरीदाबाद में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान, दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बनाए जाएंगे अंडरपास

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को आज रात तक लिखित अनुरोध भेज दिया जाएगा, ताकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना की डीपीआर के लिए आगामी कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि गुड ईयर कट पर भूमि की उपलब्धता न होने के कारण फ्लाईओवर नहीं बनाया जा सकता। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इस पर लागत हिस्सेदारी के संदर्भ में केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके बनने से ओल्ड फरीदाबाद और पलवल क्षेत्र में भीड़भाड़ से निजात मिलेगी।

फरीदाबाद में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान, दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बनाए जाएंगे अंडरपास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here