इस Link पर क्लिक करनें से आपका बैंक अकाउंट हो सकता हैं ख़ाली, Faridabad के बदमाश ठगी करने के लिए कर रहें हैं सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल

0
1404
 इस Link पर क्लिक करनें से आपका बैंक अकाउंट हो सकता हैं ख़ाली, Faridabad के बदमाश ठगी करने के लिए कर रहें हैं सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल

महामारी के बाद से Cyber Crime सबसे ज्यादा बड़े हैं, बदमाशों ने ठगी करने के लिए नए नए तरीके निकाल लिए हैं। कभी वह महिला की आवाज़ निकाल कर पैसे की मांग करते हैं, तो कभी सरकार का सहारा लेकर पैसे ठग लेते हैं। दरअसल वह पैसे ठगने के लिए भोली भाली जनता को फर्जी E चालान भेजते हैं। जैसी ही जनता इन फर्जी E चालान का भुगतान करनें के लिए Link पर क्लिक करती हैं, वैसे ही उनका बैंक अकाउंट ख़ाली हो जाता हैं।

इस Link पर क्लिक करनें से आपका बैंक अकाउंट हो सकता हैं ख़ाली, Faridabad के बदमाश ठगी करने के लिए कर रहें हैं सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल

ऐसे में शहर की जनता को इस ठगी से बचाने के लिए DCP मुख्यालय एवम् साइबर अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों में उन्होंने बताया है कि,”यदि किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर E चालान का Message आता है, तो वह तुरंत उस चालान का भुगतान न करें। भुगतान करने से पहले वह अच्छे से जांच पड़ताल कर ले की वह कोई Fake Message तो नहीं है।”

इस Link पर क्लिक करनें से आपका बैंक अकाउंट हो सकता हैं ख़ाली, Faridabad के बदमाश ठगी करने के लिए कर रहें हैं सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”असली चालान के Message मे हमेशा आपके वाहन का इंजन नंबर, चेसिस नंबर, और भी कई अन्य जानकारियां मौजूद होती हैं। साथ ही सरकारी पोर्टल का एड्रेस https://echallan.parivahan.gov.in/ हैं। वहीं नक़ली E चालान Mesaage में ना तो आपकी जानकारी होती हैं और नक़ली सरकारी पोर्टल का एड्रेस भी https://echallan.parivahan.in होता है। दरअसल नक़ली सरकारी पोर्टल के एड्रेस मे कभी भी gov.in नहीं होता है। और E चालान का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर पर नहीं आता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here