शहर में स्वास्थ सेवा को मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं, अपने इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार जल्द ही बल्लभगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में वार्ड की नई बिल्डिंग बनाने वाली है। जिसके बन जाने के बाद से हजारों मरीजों को स्वास्थ सेवा में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा।
नगर निगम ने इस नई बिल्डिंग के नक्शे को पास कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ इस नई बिल्डिंग को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग 18 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीने में बनाकर तैयार करेगा, वैसे आने वाले 2-3 महीनो में इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड की नई बिल्डिंग को 2 मंजिला बनाया जाएगा, इस बिल्डिंग में मरीजों की सुविधा के लिए ऑपरेशन थिएटर, Lab आदि बनाए जाएंगे।
इसी के साथ बता दें कि जब तक वार्ड की नई बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हो जाती जब तक के लिए वार्ड ब्लॉक को OPD ब्लॉक की नई बिल्डिंग में Shift कर दिया गया है। OPD ब्लॉक की नई बिल्डिंग में कम जगह होने की वज़ह से एम्स प्रशासन ने फिलहाल 30 बेड लगवाकर ही वार्ड शुरू करनें का निर्णय लिया है। हालाकि पुरानी वार्ड बिल्डिंग में 60 बेड की सुविधा थीं।
इस पर एम्स शाखा के एडिशनल प्रोफ़ेसर डॉ. हर्षल साल्वे ने बताया कि,”मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को नई बिल्डिंग बनाने की जिम्मेदारी सौंप गई है। इस बिल्डिंग को विभाग 18 करोड रुपए की लागत से 18 महीना में तैयार करेगा। फिलहाल वार्ड को OPD ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है।”