करीब 2 साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने अरावली वन क्षेत्र स्थित खोरी गांव के जिन लोगों के घर तोड़े थे, ये खबर उनके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि जल्द ही उन्हें सरकार की तरफ़ से फ्लैट मिलने वाले हैं। इसके लिए नगर निगम ने 1072 EWUS फ़्लैट आवंटित कर दिए हैं। साथ ही 850 लोगों को 2 हज़ार रुपए महीने के हिसाब से 24 महीने का किराया भत्ता भी दे दिया है।
क्योंकि नगर निगम की 2 सूची के अनुसार करीब 1230 लोगों को फ्लैट देने थे, लेकिन फिलहाल वह 1072 लोगो को ही फ्लैट दे रहा हैं। वहीं बचे हुए लोगों को कागजात पूरे करने को कहा गया हैं, ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द फ्लैट दिए जा सकें। वैसे 600 फ्लैटों में लोगों ने रहना भी शुरु कर दिया है।
बता दें कि ये फ्लैट डबुआ कॉलोनी में दिए जा रहे हैं, फ़्लैट लोगों के हवाले करनें से पहले निगम ने इन फ्लैटों की मरम्मत, पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था कर दी है। साथ ही निगम ने फ्लैट परिसर में 5 पार्क भी विकसित कर दिए हैं, इन पार्कों में निगम ने झूले, वॉकिंग ट्रैक, लाइट्स, CCTV कैमरे लगवाए है।