क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने IMT चौक से वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0
434
 क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने IMT चौक से वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने IMT चौक से वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहित उर्फ भूरी है आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव नूरपुर का रहने वाला है तथा हाल में फरीदाबाद के सेक्टर 3 मे रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आईएमटी चौक पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। 3 दिन पहले आरोपी ने अग्रसेन एरिया से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना शहर बल्लभगढ़ में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोपी ने बल्लभगढ़ की सेक्टर 3 एरिया में वर्ष 2021 में अपने साथियों के साथ मिलकर पेप्सी डिस्ट्रीब्यूटर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी और अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी लूट के मामले में अदालत से जमानत पर है। आरोपी रोहित ने अपने साथी के साथ मिलकर नीमका गांव के रहने वाले कपिल पर 19 फरवरी को आपसी लड़ाई झगड़े में चाकू से हमला किया था। जिसमें आरोपी अभी जमानत पर है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here