Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी घूमने फिरने के लिए एक नई जगह, निमार्ण के लिए 4 करोड़ का बजट हुआ जारी

0
457
 Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी घूमने फिरने के लिए एक नई जगह, निमार्ण के लिए 4 करोड़ का बजट हुआ जारी

शहर के जिन लोगों को घूमने फिरने का शौक है ये ख़बर उनके लिए बेहद ही ख़ास है, क्योंकि उनको जल्द ही शहर में घूमने फिरने के लिए एक नई जगह मिलने वाली है। क्योंकि बीते रविवार को NIT के विधायक नीरज शर्मा ने नारियल फोड़ कर लेज़र वैली पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवा दिया है।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी घूमने फिरने के लिए एक नई जगह, निमार्ण के लिए 4 करोड़ का बजट हुआ जारी

बता दें कि यह पार्क डबुआ कॉलोनी में स्थित है, साल 2014 से ही इस पार्क की हालत बेहद ख़राब थी। विधायक जी ने इस पार्क को सुधारने के लिए कई प्रयास भी किए थे, लेकिन अपनें‌ इन प्रयासों में वह विफल रहे थे। जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने फ़रीदाबाद महानगर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल से मांग कि, की नगर निगम की जगह FMDA इसका सौंदर्यीकरण कार्य करे।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी घूमने फिरने के लिए एक नई जगह, निमार्ण के लिए 4 करोड़ का बजट हुआ जारी

जिस के बाद उनकी इस मांग को स्वीकृति देते हुए अधिकारी सुधीर राजपाल ने चार करोड रुपए का बजट मंजूर कर दिया था। अब इस बजट से इस पार्क के फव्वारों को ठीक कराया जाएंगा, इसमें म्यूजिक सिस्टम लगवाया जाएगा, साथ ही इसके टूटे हुए झूलों को भी बदलवाया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस पार्क का कार्य नवंबर के महीने तक पूरा हो जाएगा।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी घूमने फिरने के लिए एक नई जगह, निमार्ण के लिए 4 करोड़ का बजट हुआ जारी

जानकारी के लिए बता दें कि पार्क के शिलान्यास के मौके पर मुकेश शर्मा पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर फरीदाबाद, मुनेश शर्मा, देशराज शर्मा, पंकज शर्मा, जितेंद्र कौशिक, देवेंद्र भड़ाना, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here