जल्द बदलेगी Faridabad की इस कॉलोनी की रंगत, FMDA ने उठाया जिम्मा

0
558
 जल्द बदलेगी Faridabad की इस कॉलोनी की रंगत, FMDA ने उठाया जिम्मा

साल 1976 में अरावली तलहटी के पास बसी और 434 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि अब जल्द ही उनकी कॉलोनी की सूरत बदलने वाली है। दरअसल इस कॉलोनी को संवारने का ज़िम्मा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने उठा लिया है, लेकिन कार्य योजना FMDA और नगर निगम साथ मिलकर बनाएगा, योजना तैयार होने के बाद ही हरियाणा सरकार बजट पास करेगी।

जल्द बदलेगी Faridabad की इस कॉलोनी की रंगत, FMDA ने उठाया जिम्मा

बता दें कि बीते सोमवार को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस बात की जानकारी विधायक सीमा त्रिखा को दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर ही वह सेक्टर 41, 42, 43, और ग्रीनफील्ड कॉलोनी को विकसित किया जा रहा हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर साल 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करनें के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अचानक से ग्रीनफील्ड कॉलोनी पहुंच गए थे, जिसके बाद उन्होंने वहां की जर्जर सड़कों, जलभराव आदि की समस्या को देखा था।

जल्द बदलेगी Faridabad की इस कॉलोनी की रंगत, FMDA ने उठाया जिम्मा

ग्रीनफील्ड कॉलोनी से वापस लौटने के बाद उन्होने 17 अक्टूबर साल 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान ही फरीदाबाद की निजी ग्रीनफील्ड कॉलोनी को नगर निगम के अधीन करने की घोषणा की थीं । लेकिन घोषणा के बाद भी नगर निगम ने यहां पर कोई काम नहीं किया था, जिसके बाद लोग अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कोर्ट चले गए थे। जिस वजह से अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए FMDA इसकी हालत सुधारने का काम करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here