बारिश के पानी के साथ बही Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क, अब शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

0
388
 बारिश के पानी के साथ बही Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क, अब शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

इस बार के मानसून में शहरवासियों की आफत और ज्यादा बढ़ा दी है। पहले तो मानसून से बाढ़ आई, फिर फसलों की बर्बादी हुई और अब तिगांव से मंझावली जाने वाली करीब 8 किलोमीटर तक की सड़क उखड़ गई है। बता दे कि यह सड़क सिर्फ़ बारिश की वजह से ही नहीं उखड़ी है, बल्कि PWD के अधिकारियों की लापरवाही से भी उखड़ी हैं।

बारिश के पानी के साथ बही Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क, अब शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

अब आलम यह है कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें जलभराव रहता है। जिस वजह से वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती है। क्योंकि इसी रोड़ से रोजाना हजारों लोग ऑफिस और सैकड़ो बच्चे स्कूल कॉलेज आते जाते हैं। साथ ही इसी रोड से 6 सिटी और रोडवेज की बस से चलती है, लेकिन सिटी बसें लो फ्लोर होने की वजह से आए दिन खराब हो जाती है, जिस वजह से यात्रियों को आने जाने में देरी हो जाती है।

बारिश के पानी के साथ बही Faridabad के इस क्षेत्र की सड़क, अब शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है मरम्मत

बता दें कि यह समस्या यहां पर आज से नहीं है बल्कि पिछले कई महीनों से हैं, लेकिन PWD के अधिकारियो को सूचना देने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। इस पर PWD के SDO प्रकाश लाल का कहना है कि, “इस रोड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, टेंडर जारी होने के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here