Faridabad की ये सोसायटी बन गई हैं खतरो का घर, लाख शिकायतों के बाद RWA भी नहीं कर रहा हैं काम

0
433
 Faridabad की ये सोसायटी बन गई हैं खतरो का घर, लाख शिकायतों के बाद RWA भी नहीं कर रहा हैं काम

इन दिनों सेक्टर 78 की न्यू ओमैक्स हाइट्स सोसायटी के लोग खतरो के खिलाड़ी बन गए हैं, क्योंकि आए दिन वह खतरो से खेलते रहते हैं। दरअसल यहां की इमारत खंडर हों चुकी हैं, जिस वजह से आए दिन लेंटर गिरता रहता हैं। लेकिन लोगों की मजबूरी है कि उन्हें अब भी इन्हीं जर्जर इमारतों में रहना पड़ रहा हैं।

Faridabad की ये सोसायटी बन गई हैं खतरो का घर, लाख शिकायतों के बाद RWA भी नहीं कर रहा हैं काम

बता दें कि लोगो की लाख शिकायतों के बाद भी RWA इस सोसायटी की मरम्मत नहीं करा रहा हैं। क्योंकि 6 साल पहले बिल्डरों ने बिल्डिंग की मेंटेनेंस का काम RWA को हैंडोवर कर दिया था, लेकिन सेक्टरवासियों द्वारा मेंटेनेंस के लिए जमा किया गया फंड अभी तक RWA को नहीं दिया है। वैसे इस फंड से सोसाइटी से जुड़े सीवर, पानी, बिजली, सड़क आदि समस्याओं का समाधान किया जाना था।

Faridabad की ये सोसायटी बन गई हैं खतरो का घर, लाख शिकायतों के बाद RWA भी नहीं कर रहा हैं काम

लाख शिकायतों के बाद भी मेंटेनेंस का कार्य न होने पर यहां के लोगों का कहना है कि वह 4 सितंबर को दिल्ली स्थित ओमेक्स दफ्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस पर ओमेक्स ग्रुप के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि,” 2019 में ओमेक्स हाइट सोसाइटी RWA को सौंप दी गई थी, इस लिए अब इसकी सुविधा प्रबंधन ओमेक्स ग्रुप के पास नहीं है। इसलिए अब इन सब की जवाबदेही RWA है और रेजिडेंस को इसके संबंध में ओमेक्स हाइट RWA से ही बात करनी चाहिए।”

वही RWA के प्रधान राजीव कुमार सिंह का कहना है कि,” सोसायटी में यह समस्या पिछले 6 सालों से बनी हुई है, यहां आए दिन बिल्डिंग का लेटर गिरता रहता है। जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन बिल्डर सुनने को ही तैयार नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here