मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई Faridabad की इन जर्जर सड़कों की मरम्मत, लाखों लोगों को हों रहीं हैं दिक्कत

0
407
 मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई Faridabad की इन जर्जर सड़कों की मरम्मत, लाखों लोगों को हों रहीं हैं दिक्कत

शहर की सड़कों को देखकर कभी-कभी लगता है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क बनी हुई है। शहर की लगभग सभी सड़के जगह-जगह से टूटी हुई है,बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए, कुछ सड़कों का तो निर्माण काम ही अधूरा हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिस वजह से यहां से गुजरा मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन गड्ढों में पत्थर और मिट्टी भी भर जाती हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई Faridabad की इन जर्जर सड़कों की मरम्मत, लाखों लोगों को हों रहीं हैं दिक्कत

इन सड़कों से गुजरा मानो सीधा-सीधा मौत को न्योता देना है, क्योंकि इन सड़कों पर चलने से वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
बता दें कि इन सड़कों का ये हाल जब हैं, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते महीने ही अधिकारियो को आदेश दिए थे कि वह इन सड़कों पर पैच वर्क करा दे। लेकिन अपने सामने अधिकारी किसी का कहा नहीं मानते, शायद ये बात मुख्यमंत्री को नहीं पता है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई Faridabad की इन जर्जर सड़कों की मरम्मत, लाखों लोगों को हों रहीं हैं दिक्कत

जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त तिकोना पार्क के पास एनएच-दो की सड़क, एनएच-तीन की सड़क, डीएवी कॉलेज के सामने वाली सड़क, एनएच- दो वाली सड़क, सेक्टर 12 की हाईवे को जोड़ने वाली सड़क, वायु सेना मार्ग, सैनिक कॉलोनी के सामने वाली सड़क, अनाज गोदाम के साथ से सब्जी मंडी जाने वाली, सेक्टर-11-10 की सड़क इस्माइलपुर- जैतपुर रोड, बसंतपुर पल्ला रोड सेहतपुर रोड, सरस्वती कॉलोनी रोड, चौहान कॉलोनी रोड, ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड पर्वतीय कॉलोनी की मुख्य सड़क, डीएलएफ औद्योगिक सेक्टर की सड़के, अगवानपुर पल्ला रोड, बड़खल- सूरजकुंड रोड, गौछी की सड़कें, मुल्ला होटल रोड, गांधी कॉलोनी रोड की हालात ज्यादा खराब है।

शहर की इन सड़कों को लेकर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर का कहना है कि,”शहर की सड़कों में बारिश से गड्ढे हो गए हैं, इन सड़कों की मरम्मत जल्द कराई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here