Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, नगर निगम ने शुरू की तैयारियां

0
468
 Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, नगर निगम ने शुरू की तैयारियां

शहर की नई आयुक्त मोना श्रीनिवास ने अपना कार्यभार संभालते ही जनता की समस्याओं को दूर करना शुरू कर दिया है। क्योंकि शहर की जनता को सालों बाद गंदगी के ढेरों से छुटकारा मिलने वाला हैं। दरअसल नई आयुक्त मोना श्रीनिवास के आदेश पर नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने एक कार्ययोजना तैयार की हैं।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, नगर निगम ने शुरू की तैयारियां

अपनी इस कार्ययोजना के तहत निगम आने वाले 10 दिनो में शहर की सूरत बदल देगा। दरअसल इस कार्य को अंजाम देने के लिए निगम के 19 वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुराने 40 वार्डो के लिए टीम बनाई है। अब इन अधिकारियों की देखरेख में ही निगम के कर्मचारी अपना कार्य करेंगे।

बता दें कि बीते कुछ महीनों से कूड़ा बंधवाडी में नहीं भेजा जा रहा है, जिस वजह से इकोग्रिन कंपनी कूड़े को शहर में ही इधर उधर ही फेक देते हैं। जिससे कूड़ा सड़कों पर ही सड़ता रहता हैं, जिसमे से बदबू आती हैं। ऐसे में जनता को इससे काफ़ी दिक्कत होती हैं। लेकिन अब आयुक्त मोना श्रीनिवास के प्रयासों से जनता को इस समस्या से भी निजात मिल जाएगा।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, नगर निगम ने शुरू की तैयारियां

जानकारी के लिए बता दें कि वार्ड नंबर 20, 21 का नेतृत्व अधिकारी संयुक्तायुक्त गौरव अंतिल, वार्ड नंबर 31, 32 का नेतृत्व संयुक्तायुक्त शिखा, वार्ड नंबर 15, 16 का नेतृत्व सचिव जयदीप, वार्ड नंबर 9, 10 का नेतृत्व मुख्य अभियंता बीरेंद्र कर्दम, वार्ड नंबर 33, 34 का नेतृत्व अधीक्षण अभियंता ओमवीर, वार्ड नंबर 19,22 का नेतृत्व डॉ. प्रभजोत कौर, वार्ड नंबर 2, 4, 39, 40 का नेतृत्व कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, वार्ड नंबर 1, 11, 12 का नेतृत्व कार्यकारी अभियंता पदमभूषण करेंगे।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, नगर निगम ने शुरू की तैयारियां

इनके अलावा वार्ड नंबर 17, 18 का नेतृत्व कार्यकारी अभियंता सुशील, वार्ड नंबर 13, 14 का नेतृत्व कार्यकारी अभियंता ओमदत्त, वार्ड नंबर 27, 28 का नेतृत्व वित्त नियंत्रक बीबी कालरा, वार्ड नंबर 25,26 का नेतृत्व लेखा अधिकारी अजमेर सिंह, वार्ड नंबर 23, 24 का नेतृत्व सीटीपी धर्मपाल, वार्ड नंबर 3 का नेतृत्व जेडटीओ पदम ढांडा, वार्ड नंबर 22, 7, 8 का नेतृत्व जेडटीओ विजय सिंह, वार्ड नंबर 5,6 का नेतृत्व जेडटीओ दिनेश, वार्ड नंबर 29,30 का नेतृत्व जेडटीओ सीमा भाटिया, वार्ड नंबर 35, 36 का नेतृत्व जेडटीओ अनिल रखेजा, और वार्ड नंबर 37,38 का नेतृत्व जेडटीओ शशी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here