FMDA की इस योजना से Faridabad होगा प्रदूषण मुक्त, 50 लाख का बजट हुआ जारी

0
788
 FMDA की इस योजना से Faridabad होगा प्रदूषण मुक्त, 50 लाख का बजट हुआ जारी

फरीदाबाद शहर प्रदेश का औद्योगिक नगर है, जिस वजह से यहां पर कई सारी फैक्ट्रियां और कारखाने है। इसलिए यहां पर प्रदूषण ज्यादा रहता हैं। ऐसे में शहर के प्रदूषण को कम करने और शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने एक योजना बनाई है। अपनी इस योजना के तहत FMDA ग्रेटर फरीदाबाद के 15 सेक्टरों की सड़कों के डिवाइडर पर पौधारोपण करेगा।

FMDA की इस योजना से Faridabad होगा प्रदूषण मुक्त, 50 लाख का बजट हुआ जारी

बता दें कि इसी महीने में इस काम को शुरु किया जाएगा, इसलिए FMDA ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। वैसे अपने इस कार्य पर FMDA 50 लाख रुपए खर्च करेगा। इसी के साथ बता दें कि पौधारोपण के पहले चरण में FMDA ग्रेटर फरीदाबाद के कुछ ही सेक्टरों की सड़कों पर पौधे लगाएगा। वैसे पौधारोपण में ज्यादातर पौधे फूल वाले लगाए जाएंगे, ताकि हरियाली के साथ साथ शहर महकता भी रहें।

FMDA की इस योजना से Faridabad होगा प्रदूषण मुक्त, 50 लाख का बजट हुआ जारी

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का मक़सद सिर्फ शहर में हरियाली को बढ़ाना नहीं है, बल्कि रात के समय में यहां से सफ़र करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी करना है। क्योंकि फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों पर पौधारोपण नहीं किया गया है, जिस वजह से वहां पर गंदगी फैली रहती हैं। वहीं यहां की ग्रीन बेल्ट में भी सीवर का गंदा पानी भरा रहता हैं, क्योंकि टैंकर वाले सोसायटी के सीवर को यहां पर डालते हैं।

जिस वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती हैं। लेकिन उम्मीद है कि FMDA की इस योजना के बाद से लाखों लोगों की दिक्कते खत्म हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि यहां के विधायक राजेश नागर ग्रेटर फरीदाबाद में एक टाउन पार्क बनाने के लिए विधानसभा में मांग कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here