Faridabad वासियों को अक्टूबर के महीने तक मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, CM मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में किया था शिलान्यास

0
483
 Faridabad वासियों को अक्टूबर के महीने तक मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, CM मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में किया था शिलान्यास

शहर के जो लोग इस वक्त बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि अब से उनको बिजली की कटौती से निजात मिलने वाला हैं। दरअसल सेक्टर 21D के बिजली घर का निर्माण कार्य अक्टूबर के महीने तक पूरा हों जाएगा, जिसके बाद से सेक्टर 21D, सेक्टर 21B, सेक्टर 48, SGM नगर, अनखीर और इसके आस पास के इलाकों में बिना कटौती के बिजली आपूर्ति की जाएगी।

Faridabad वासियों को अक्टूबर के महीने तक मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, CM मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में किया था शिलान्यास

बता दें कि इस बिजली घर को 21 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा हैं। इस बिजली घर के बन जानें के बाद से शहर के करीब 1 लाख बिजली उपभोक्ता को फ़ायदा होगा। साथ ही सेक्टर 46 और NIT 3 के बिजली घर का भी लोड कम होगा। इसी के साथ बता दें कि सितंबर के महीने तक इस बिजली घर के अंदर गैस इंसुलेटिड स्टेशन (GIS) भी लगा दिया जाएगा। क्योंकि जिस एरिया में GIS लगाया जाता है, उस एरिया का धूल रहित होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Faridabad वासियों को अक्टूबर के महीने तक मिलेगा इस गंभीर समस्या से निजात, CM मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में किया था शिलान्यास

जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजली घर का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2 मार्च साल 2019 में किया था। लेकिन महामारी और निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। हालाकि कंपनी की इस लापरवाही पर 10 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

इस पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के SDO जसप्रीत गुलाटी ने बताया कि,”इस बिजली घर का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा, इस बार गर्मी के मौसम में सेक्टर 21 डी के बिजली घर को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here