Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा, लाखों मरीजों को होगा फ़ायदा

0
397
 Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा, लाखों मरीजों को होगा फ़ायदा

प्रदेश सरकार शहर में स्वास्थ सेवा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, ताकि आम जनता को सस्ते में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा सकें। अब अपने इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार जल्द ही ESIC मेडिकल कॉलेज एवम् अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने वाली है।

Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा, लाखों मरीजों को होगा फ़ायदा

इस अस्पताल के बन जानें के बाद से शहर के लाखों मरीजों को स्वास्थ सेवा में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा, साथ ही 6.50 लाख कार्ड धारकों को भी फ़ायदा मिलेगा। बता दें इस अस्पताल को 1150 बेड़ों का बनाया जाएगा, इस अस्पताल को डिजाइन करनें का ज़िम्मा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने उठाया है।

इसी के साथ बता दे कि इस अस्पताल में प्राइवेट हॉस्पिटलों की तर्ज पर कैंसर मरीजों का इलाज, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी समेत कई सुविधा शुरू की गई है। क्योंकि इस अस्पताल में सिर्फ शहर के मरीज ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन, पानीपत, रेवाड़ी और यमुनानगर आदि जिले के भी मरीज अपना ईलाज कराने के लिए आते हैं। ऐसे में मरीजों के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में रेफर ना किया जाए।

Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधा, लाखों मरीजों को होगा फ़ायदा

इस पर ESIC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,” ESIC के दिल्ली-एनसीआर में करीब चार बड़े अस्पताल हैं। लेकिन इनमें कैंसर मरीजों के ईलाज के लिए खास सुविधा नहीं है। जिस वजह से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में ESIC ने अपने स्तर पर मरीजों को पूर्ण ईलाज देने की योजना तैयार की है।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”फिलहाल रेडियोथेरैपी की एक मशीन लाने की तैयारी की गई है। भविष्य में करीब तीन मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। इन मशीनों को नए भवन में लगाया जाएगा। इससे फरीदाबाद ESIC मेडिकल कॉलेज को कैंसर सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकेगा। यहां वरिष्ठ डॉक्टरों के अलावा कैंसर मरीजों के लिए भी स्पेशल वार्ड, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और जांच की पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह हृदय और न्यूरोलॉजी विभाग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here