Faridabad से दिल्ली जानें वाले यात्री दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती हैं परेशानी

0
601
 Faridabad से दिल्ली जानें वाले यात्री दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती हैं परेशानी

फरीदाबाद के जो यात्री रोजाना दिल्ली जाते हैं उनके लिए ये खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 दिसंबर की रात 12 बजे तक G-20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली बंद रहेगी। जिस वजह से आम जनता को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि कुछ रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाएगी।

Faridabad से दिल्ली जानें वाले यात्री दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती हैं परेशानी

साथ ही वाहन और व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक लगाई जाएगी। लेकिन सब्जी, फ्रूट, दूध, राशन,CNG LPG गैस वाहन, खाद्य सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहन, अखबार वितरण आदि के वाहन रोजाना की तरह आवाजाही करेंगे। वाहनों के इलावा दिल्ली को जाने वाली 43 ट्रेन भी रद्द कर दी गई है, इन ट्रेनों में EMU और एक्सप्रेसवे गाड़ी शामिल है।

Faridabad से दिल्ली जानें वाले यात्री दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती हैं परेशानी

बता दे कि फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली-आगरा हाईवे के बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर बॉर्डर, शूंटिंग रेंज रोड, मांगर कट, डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर, दुर्गा बिल्डर से सटे दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों और दिल्ली की ओर जाने वाले मार्गो पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Faridabad से दिल्ली जानें वाले यात्री दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती हैं परेशानी

ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने लोगों को सलाह दी है कि, वह दिल्ली आने जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें।साथ ही हल्के और भारी कमर्शियल वाहन चालक अपने स्थान तक पहुंचने के लिए KGP या KMP एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here