इन दोनों फरीदाबाद की लगभग प्रत्येक सड़कों पर ऐसे हत्यारे बैठे हैं, जिन पर आप चाह कर भी कोई केस नहीं कर सकते। यह हत्यारे सड़कों पर जब है, जब नगर निगम के अधिकारियों को इनके बारे में पता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सड़कों पर खुले हुए मैनहोल और नालों की। क्योंकि आए दिन ये मैनहोल और नाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
बता दे कि इस वक्त शहर में एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन के पास, बीके चौक की सड़क पर, बामन चौक, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के सामने वाली सड़क, सेक्टर 52 चौक, NIT की नेहरू ग्राउंड मार्केट, नीलम चौक पर SBI बैंक और सिनेमा हॉल के सामने खुले हुए नाले हैं। इन मार्गो से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है। लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी है कि किसी की सुनते ही नहीं है।
इसी के साथ बता दे की साल 2022 में 28 दिसंबर को NIT के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में भी शहर के खुले हुए नालों का मुद्दा उठाया था। क्योंकि नवंबर 2022 में एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने की वजह से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
उस वक्त यह मामला काफी ज्यादा चर्चा में रहा था, इसी दौरान नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 से लेकर साल 2023 तक कई लोग इन मैनहोल और नालों की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं।