ये गंभीर बीमारी Faridabad में बना रहीं हैं अपना घर, अब तक कई लोगों को ले चुकी हैं अपनी चपेट में

0
637
 ये गंभीर बीमारी Faridabad में बना रहीं हैं अपना घर, अब तक कई लोगों को ले चुकी हैं अपनी चपेट में

इन दोनों फरीदाबाद में एक ऐसी घातक बीमारी फैल रही , कि आपकी जरा सी भी लापरवाही से वह आपकी जान ले सकती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं डेंगू की, अब तक शहर में डेंगू के करीब 49 मामले सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे यह मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

ये गंभीर बीमारी Faridabad में बना रहीं हैं अपना घर, अब तक कई लोगों को ले चुकी हैं अपनी चपेट में

बता दे कि इस साल पिछली साल के मुकाबले 13 मामले ज्यादा आए हैं, जो की बेहद ही चिंताजनक बात है। इसी के साथ बता दे कि डेंगू के सबसे ज्यादा मामले गांव के मुकाबले शहर में आ रहे हैं। क्योंकि यहां पर गांव के मुकाबले ज्यादा गंदा पानी भरा रहता है। ऐसे में शहर को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए प्रशासन ने देरी न करते हुए, सरकारी अस्पताल में डेंगू के लिए एक अलग से वार्ड बना दिए हैं। जिनमें मरीजों के लिए मच्छरदानी लगा दी गई है और स्टाफ भी नियुक्त कर दिया गया है।

ये गंभीर बीमारी Faridabad में बना रहीं हैं अपना घर, अब तक कई लोगों को ले चुकी हैं अपनी चपेट में

इस बीमारी से बचाव के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पिछले दिन आदेश दिए थे कि वह नगर निगम को दवा का छिड़काव करने के लिए फॉगिंग मशीन देंगे। ऐसे में उम्मीद है कि शहर को करीब 50 मशीनें मिल जाएगी। जिनमें से पांच मशीनें बड़ी होगी और 45 मशीनें छोटी होगी। क्योंकि फिलहाल शहर में करीब 45 वार्ड है ऐसे में प्रत्येक वार्ड के लिए एक मशीन जरूरी है। हालांकि निगम के पास फिलहाल तीन बड़ी और छह छोटी मशीनें है, लेकिन फागिंग की बड़ी मशीनें खराब है। जिस वजह से शहर में दवाई का छिड़काव नहीं हों रहा हैं।

डेंगू से बचाव के उपाय –

घरों के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें

कूलर, होदी या अन्य पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें

पूरी बाजू के वस्त्र पहनें और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें

छतों पर रखी पानी की टंकी पर ढक्कन लगाकर बंद रखें

मलेरिया के अधिक जोखिम वाले इलाकों में घरों के अंदर कीटनाशक का छिड़काव करें

बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here