Faridabad के इन युवकों ने लाचार युवती के साथ किया कुछ ऐसा, कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

0
1634
 Faridabad के इन युवकों ने लाचार युवती के साथ किया कुछ ऐसा, कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

शहर में आए दिन कई तरह के अपराध हों रहे हैं, जिनमें से कुछ अपराधो के लिए अपराधियों को माफ़ी दी जा सकती हैं। लेकिन कुछ अपराधो के लिए माफी नहीं दी जा सकती, इन्हीं अपराधो में से एक है दुष्कर्म का अपराध। यह अपराध न सिर्फ एक बेटी की ही जिंदगी को ख़राब करता है, बल्कि उस बेटी के माता पिता की भी जिंदगी ख़राब कर देता हैं।

Faridabad के इन युवकों ने लाचार युवती के साथ किया कुछ ऐसा, कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

दरअसल अभी कुछ ऐसा ही मामला सेक्टर 12 से आया था, वहा पर बीते रविवार की रात को तीन युवकों ने ऑटो में एक 24 वर्षीय युवती का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया था। अब ऐसे में युवती को इंसाफ दिलाने के लिए सेक्टर 30 की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Faridabad के इन युवकों ने लाचार युवती के साथ किया कुछ ऐसा, कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

अपनी जांच पड़ताल के तहत सेक्टर 30 की क्राइम ब्रांच इंचार्ज सेठी मलिक की टीम ने सोमवार को पर्वतीय कॉलोनी के निवासी सनोज और संजय एन्क्लेव के निवासी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ऑटो चालक विरेंद्र उसी दिन से गायब है। बता दें कि ये तीनों इस अपराध के मुख्य आरोपी हैं।

पूछताछ करने पर पुलिस ने बताया कि,”रात के समय तीनों युवक टाउन पार्क के बाहर ऑटो में शराब पी रहे थे। उसी वक्त उन्होंने युवती को रोते हुए देख लिया था, जिस वजह से उन्होंने उस युवती की मजबूरी का फायदा उठाया। अपनी प्लानिंग के अनुसार पहले विष्णु अकेला ही ऑटो को लेकर गया था। लेकिन बाद में वो दोनो भी ऑटो में सवार हो गए और इस अपराध को अंजाम दिया।”

Faridabad के इन युवकों ने लाचार युवती के साथ किया कुछ ऐसा, कि जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,” इस अपराध को करनें के बाद सनोज और विष्णु अपने घर में जाकर सो गए थे, सोने के समय सनोज ने वारदात के दौरान पहने हुए कपड़े उतार लिए थे। जब पुलिस ने सनोज को उसके घर से पकड़ा तो वह अपने आप को बेकसूर बता रहा था। लेकिन पुलिस ने को CCTV फुटेज में कैद हुए सनोज की पहनी हुई टीशर्ट सनोज के घर में टंगी हुई देखी। जिसके बाद पुलिस ने वह टीशर्ट और फुटैज वाली टीशर्ट को मैच कि, तो आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।”

जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र अभी तक ऑटो लेकर घर नहीं पहुंचा था। वहीं सनोज पर एक रेप, दो अवैध हथियार रखने और लूटपाट का मामला दर्ज हैं। साथ ही विष्णु पर आगरा में चार मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here