Faridabad से गुजर रहे मुंबई एक्सप्रेस पर होगा ये काम, शहरवासियो और यात्रियों को मिलेगा फ़ायदा

0
397
 Faridabad से गुजर रहे मुंबई एक्सप्रेस पर होगा ये काम, शहरवासियो और यात्रियों को मिलेगा फ़ायदा

शहर की जनता की यात्रा को सुविधाजनक करने के लिए आए दिन नए-नए प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। इन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक है बाईपास से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड का गुजरना। अब ऐसे में इस लिंक रोड के गुजरने से शहर में वाहनों की आवाजाही ज्यादा हो जाएगी, जिस वजह से शहर में प्रदूषण बढ़ जाएगा। वैसे भी फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में से एक हैं।

Faridabad से गुजर रहे मुंबई एक्सप्रेस पर होगा ये काम, शहरवासियो और यात्रियों को मिलेगा फ़ायदा

ऐसे में इस प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला वन विभाग ने एक नया प्लान तैयार किया है। अपने इस प्लान के तहत विभाग एक्सप्रेसवे लिंक रोड के साथ में एक ग्रीन कॉरिडोर विकसित करना चाहता है। यह कॉरिडोर बदरपुर बॉर्डर से लेकर कैली बाईपास तक 18 किलोमीटर के पेंच में बनाया जाएगा। इस 18 किलोमीटर के पेंच में खूबसूरत और शानदार पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही इस पैच में एक ट्रैक भी बनाया जाएगा, ताकि जनता इसमें सैर कर सके।

Faridabad से गुजर रहे मुंबई एक्सप्रेस पर होगा ये काम, शहरवासियो और यात्रियों को मिलेगा फ़ायदा

इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला वन विभाग के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि,”सेव अरावली ट्रस्ट के साथ MOU साइन किया जाएगा, इसकी कागज़ी कार्रवाई पूरी हो चुकी है‌। MOU फाइनल करने के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है, अब वहां से फाइल पास होते ही सबसे पहले सेक्टर 17 बाईपास के पास गुड़गांव नहर के साथ लगती खाली जमीन पर पौधे लगाने की शुरुआत कर दी जाएगी।”

जानकारी के लिए बता दे की इस प्रोजेक्ट के लिए रोटरी क्लब फंडिंग करेगा और पौधे लगाने के बाद उसकी देखरेख भी वही करेगा। इस 18 किलोमीटर पैच के साथ 25 एकड़ की जमीन खाली है, जिस पर लगभग 15 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे। वैसे वन विभाग के इस काम से यात्रियों के साथ-साथ शहर वासियों को भी काफी फायदा होगा क्योंकि शहर में प्रदूषण भी कम होगा और हरियाली भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here