Faridabad के इस शख़्स को पत्नी से बात करना पड़ा महंगा, यहां जानें क्या हैं पूरा मामला

0
1663
 Faridabad के इस शख़्स को पत्नी से बात करना पड़ा महंगा, यहां जानें क्या हैं पूरा मामला

एक दूसरे से बात करना मानव जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन Faridabad के छोटे सिंह को पत्नी से बात करनें पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, क्योंकि वह किसी दूसरे की पत्नी से बात करते थे। जिस वजह से उस युवती के पति ने छोटे सिंह की हत्या कर दी। दरअसल यह मामला सेक्टर 21B का हैं, यहां पर एक हफ्ते पहले युवती के पति सेविंद्र, युवती की मां सीमा और सेविंद्र के 2 दोस्तों ने एक साजिश के तहत छोटे सिंह को मौत के घाट उतार दिया।

Faridabad के इस शख़्स को पत्नी से बात करना पड़ा महंगा, यहां जानें क्या हैं पूरा मामला

बता दें कि छोटे सिंह सेविंद्र की पत्नी से बात करता था, जोकि उसको पसंद नहीं था। जिस वजह से उसने अपनी सास और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर छोटे सिंह मारने की एक साज़िश तैयार कि, जिसके बाद उसने छोटे सिंह को अपने घर शराब पीने के लिए बुलाया।

उसके बाद उन्होंने अपनी साजिश के तहत छोटे को शराब पिलाकर उस पर सरिया, डंडे से वार किया, साथ ही उसे जबतक पीटा जब तक उसने अपने प्राण नहीं त्याग दिए। जिसके बाद चारों ने छोटे सिंह की लाश को सीवर के गटर में फेंक दिया, ताकि किसी को कुछ पता न चले।

Faridabad के इस शख़्स को पत्नी से बात करना पड़ा महंगा, यहां जानें क्या हैं पूरा मामला

लेकिन इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद ACP कुमार, थाना NIT प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनीता, FSL टीम के साथ डॉ. मनीष, क्राइम ब्रांच टीम सेक्टर 48, DLF, सेक्टर 17 व ASI लेखराज और चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और छोटे सिंह के शव को गटर से बाहर निकाला। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करके, उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

छोटे सिंह के परिजनों ने उसे इंसाफ़ दिलाने के लिए NIT पुलिस थाना में केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने देरी न करते हुए अपनी 2 टीमों को काम पर लगा दिया और 1 हफ़्ते के अंदर अंदर आरोपियों को पकड़ लिया। जानकारी के लिए बता दे कि आरोपी सेविंद्र और उसका दोस्त कमल उत्तर प्रदेश के बदायू का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here