Faridabad की इस कॉलोनी का हाल हुआ बदहाल, CM से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

0
487
 Faridabad की इस कॉलोनी का हाल हुआ बदहाल, CM से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

इस वक्त शहर की कई कालोनियां ऐसी है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, इन्हीं कॉलोनी में से एक है NIT की पर्वतीय कॉलोनी। यहां के लोग पिछले कई सालों से सीवर जाम की समस्या से परेशान है। इस कॉलोनी का यह हाल जब है, जब यहां के लोगों ने आए दिन इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के मुख्यालय में अपना रोष प्रदर्शन किया है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी ट्वीट करके समाधान की मांग की है।

Faridabad की इस कॉलोनी का हाल हुआ बदहाल, CM से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

लेकिन नगर निगम है कि काम करता ही नहीं है। जब साल 2021 में यहां की निवासी कामिनी ने अपनी शादी से कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट करके अपनी गली का हाल दिखाया था, उस समय निगम ने लाइनों की सफाई करा दी थी। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं किया था, जिस वजह से आज भी बाल कल्याण पॉकेट में सीवर का पानी भरा रहता है।

Faridabad की इस कॉलोनी का हाल हुआ बदहाल, CM से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

यहां के लोग आज भी विधायक नीरज शर्मा और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण से समाधान की मांग कर रही है। इस पर पद्म भूषण ने कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण ने बताया कि,”पर्वतीय कॉलोनी में नई सीवर लाइन डाली जानी है, लगभग 2 करोड़ के बजट से इस काम को किया जाएगा। एस्टीमेट तैयार है, बस निगमायुक्त। की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा भी कई बार इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here