Faridabad के सैकड़ों EV चालकों की सुविधा के लिए RWA ने किया ये काम, यहां जानें आखिर क्या है वो काम

0
646
 Faridabad के सैकड़ों EV चालकों की सुविधा के लिए RWA ने किया ये काम, यहां जानें आखिर क्या है वो काम

शहर में बढ़ते प्रदूषण और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को देखते हुए, शहर के अधिकतर लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। क्योंकि EV का इस्तेमाल करने से न तो वायु पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है और नहीं जेब पर। ऐसे में शहर के सैकड़ो EV चालकों के लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है। दरअसल सेक्टर 15 RWA ने EV चार्जिंग के लिए एक स्टेशन बनाया है। इस चार्जिंग स्टेशन का फायदा न सिर्फ सेक्टर 15 के लोगों को होगा, बल्कि आसपास के लोगों को भी होगा।

Faridabad के सैकड़ों EV चालकों की सुविधा के लिए RWA ने किया ये काम, यहां जानें आखिर क्या है वो काम

बता दे कि फिलहाल शहर के अधिकतर लोगों के पास EV है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन कम है। जिस वजह से उन्हें केवल घर पर ही अपने EV को चार्ज करना पड़ता है। पर अब सेक्टर 15 के चार्जिंग स्टेशन से काफी लोगों को राहत मिलेगी। इसी के साथ बता दे कि इस चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ चार EV चार्ज हो सकते हैं, वैसे चार्ज प्रति यूनिट के हिसाब से लिया जाएगा। और यह भुगतान सीधे तौर पर कंपनी के खाते में जाएगा।

Faridabad के सैकड़ों EV चालकों की सुविधा के लिए RWA ने किया ये काम, यहां जानें आखिर क्या है वो काम

इस चार्जिंग स्टेशन की और जानकारी देते हुए RWA के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि,”जो भी वाहन चालक चार्जिंग के लिए आएगा, उसे चार्ज करने से पहले क्यू आर कोड को स्कैन करना पड़ेगा। जिसके बाद उसके वाहन की चार्जिंग शुरू हो जाएगी। जितने समय वाहन चालक अपना EV चार्ज करेगा उतने का बिल ऑटो मैटिक उस पर आ जाएगा। जिसका भुगतान करने के बाद चार्जिंग स्टॉप हो जाएगी।”

जानकारी के लिए बता दे कि सेक्टर 15 से पहले बल्लभगढ़ सोहना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन बना हुआ है, जहां पर एक बार में पांच वाहन चार्ज हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here