Faridabad की जनता के लिए खतरा बने ये लोग, जान बचाने के लिए प्रशासन से कर रहे हैं लगातार मांग

0
439
 Faridabad की जनता के लिए खतरा बने ये लोग, जान बचाने के लिए प्रशासन से कर रहे हैं लगातार मांग

इन दिनों स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बसना आम हो गया है, यहां के लगभग हर एक कोने में आपको अवैध तरीके से बनी हुई झुग्गी झोपड़ियां दिख जाएगी। शहर के इन्हीं कोनों में से एक नगला-गाजीपुर है, यहां की न्यू कॉलोनी के सामने बड़ी संख्या में झोपड़िया बनी हुई है, जिस वजह से यहां पर एक अवैध शहर बस चुका है।

Faridabad की जनता के लिए खतरा बने ये लोग, जान बचाने के लिए प्रशासन से कर रहे हैं लगातार मांग

बता दे कि यहां पर यह झोपड़ियां कई सालों से है, लेकिन जिला प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। यहां के लोगों ने कई बार प्रशासन से इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की जांच पड़ताल करने और इन झोपड़ियां को हटाने की मांग भी की है, लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं देता है।

Faridabad की जनता के लिए खतरा बने ये लोग, जान बचाने के लिए प्रशासन से कर रहे हैं लगातार मांग

यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से खतरा है, क्योंकि यह लोग चोरी जैसे आपराधिक कार्य करते हैं। साथ ही खुले में शौच जाते हैं और कचरे को भी जलाते हैं, जिस वजह से वहां की वायु प्रदूषित हो जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पास अन्य राज्य का आधार कार्ड है, ऐसे में सवाल उठता है कि यह आधार कार्ड असली है या फर्जी। क्योंकि पैसे देखकर फर्जी आधार कार्ड भी बनवाएं जा सकते हैं। ‌

इस पर डबुआ थाना के प्रभारी श्री भगवान का कहना है कि,” किरायेदारों के सत्यापन के लिए हम जमीन के मालिकों से पूरी रिपोर्ट लेंगे, साथ ही मौके पर टीम भेज कर किराएदारों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की भी जांच कराई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here