शहर में आए दिन ऑटो में महिलाओं से दुष्कर्म, शोषण और छेड़छाड़ के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसे में इन अपराधों पर रोक लगाने के लिए DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने अपने कार्यालय में ऑटो यूनियन के प्रधान और ऑटो चालकों के साथ एक बैठक की हैं। इस बैठक में उन्होंने सभी ऑटो चालकों के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इन दिशा निर्देशों में उन्होंने सभी ऑटो चालकों को अपने ऑटो का नंबर, उनका मोबाइल नंबर, नाम ऑटो के सामने लिखने को कहा है। साथ ही ऑटो के पीछे डायल 112 भी लिखने को कहा है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से ऑटो चालकों के लिए एक यूनिक नंबर भी जारी किया जाएगा। बता दे कि शहर के सभी ऑटो चालकों को 15 दिन के अंदर अंदर इन सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इन दिशा निर्देशों के अलावा DCP यशवर्धन ने इस बैठक में बताया कि,”रोड पर जाम का मुख्य कारण ऑटो चालकों की लापरवाही है। क्योंकि वह बीच सड़क पर ऑटो खड़ा करके सवारी का इंतजार करते हैं जिस वजह से पीछे से आ रहे वाहन रुक जाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि DCP यशवर्धन की बैठक से पहले पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने आदेश दिए थे कि कामकाजी महिलाओं को यदि रात में घर जाने के लिए वाहन नहीं मिलते है तो पुलिस उन्हें उनके घर तक सुरक्षित छोड़कर आएगी।
इसके लिए उन्होंने महिला पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए थे, ये है वो नंबर – 999915000, 7290010000, 0129-2227200। इन नंबरों पर महिलाएं संपर्क करके मदद ले सकती है।