जल्द होगा Faridabad की इस मास्टर रोड का निर्माण, हजारों वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

0
901
 जल्द होगा Faridabad की इस मास्टर रोड का निर्माण, हजारों वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

फरीदाबाद में जिस समय बड़े-बड़े नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का आगमन होता है, उस समय शहर की रंगत चुटकियों में बदल जाती है। लेकिन उनके जाने के बाद ही वह रंगत गायब हो जाती है। क्योंकि उस समय शहर की रंगत पर जल्दबाजी में कार्य किया जाता है, जिस वजह से कुछ समय बाद ही उस कार्य की असलियत सामने आ जाती है।

जल्द होगा Faridabad की इस मास्टर रोड का निर्माण, हजारों वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

दरअसल जिस समय ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया था, उस समय अस्पताल के आसपास की सड़कों को बिल्कुल दुरुस्त कर दिया गया था। साथ ही सेक्टर 88-89 की डिवाइडिग मास्टर रोड का भी निर्माण किया गया था। क्योंकि इस अस्पताल का उद्घाटन पिछले साल 24 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। लेकिन उद्घाटन के कुछ समय बाद ही यह सड़क जर्जर होना शुरू हो गई थी। क्योंकि इस सड़क को बनाने के लिए घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था।

जल्द होगा Faridabad की इस मास्टर रोड का निर्माण, हजारों वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

सड़क के जर्जर होने के बाद यहां के लोगों ने सोशल मीडिया की मदद से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण की खूब आलोचना की थी। ऐसे में लोगों की आलोचना सहने के बाद एक बार फिर से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।

बता दे कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 और 89 के लोगों के लिए यह सड़क बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन चालक सफर करते हैं। ऐसे में इस सड़क के बनने के बाद से हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here