इन दिनों स्मार्ट सिटी फरीदाबाद शहर के विकास कार्य ने कछुए की गति पकड़ ली है, क्योंकि यहां के कार्य शिलान्यास के 6-6 महीने बाद भी पूरे नहीं हो रहें हैं। अब सेक्टर 15/15A की रोड़ का ही उदाहरण ले लीजे, इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले 4 महीने से चल रहा हैं, लेकिन अभी तक केवल 70 % कार्य ही पूरा हुआ है। वैसे इस सड़क का निर्माण कार्य फ़रीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) 8 करोड़ की लागत से कर रहीं हैं।
इस सड़क के निर्माण की वजह से सेक्टर 15 के लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालाकि अब थोड़ी राहत देते हुए सेक्टर 15 पुलिस चौकी से मार्केट की तरफ़ जानें वाली सड़क को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि पहले सेक्टर 12 जानें के लिए काफ़ी घूमकर जाना पड़ता था। पर अब सीधे ही सेक्टर 15 से सेक्टर 12 जा सकते है। लेकिन एक तरफ़ जहां सेक्टर 15 से सेक्टर 12 जानें वाली सड़क सुधर गई हैं, वहीं सेक्टर
12 से सेक्टर 15 जानें वाली सड़क अब भी जर्जर हालत में है। जिस वजह से सेक्टर 15 से सेक्टर 12 जाना तो आसान हो गया है। लेकिन सेक्टर 12 से सेक्टर 15 जाना अब भी जोख़िम भरा है। जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 12 के इस रास्ते पर DC, हुडा प्रशासक और जज के आवास है।
इस पर FMDA के SDO SH खेड़ा ने बताया है,”सेक्टर-15/15ए डिवाइडिंग रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है। एक साइड को वाहनों के लिए खोल दिया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। बचा हुआ काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।”