Faridabad के अहातों और ढाबों पर मज़े लेने वाले लोग हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

0
1888
 Faridabad के अहातों और ढाबों पर मज़े लेने वाले लोग हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

शहर के जिन लोगों को अहातों और ढाबों पर देर रात तक मजे करने का शौक है, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से आपको यह मज़ा करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल अब से उन सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनके वाहन अहातों और ढाबों के बाहर खड़े मिलेंगे।

Faridabad के अहातों और ढाबों पर मज़े लेने वाले लोग हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

बता दें कि यह दिशा निर्देश DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने जारी किए हैं। अपने इस निर्देश मे उन्होंने कहा है कि,”जिस भी व्यक्ति का वाहन सड़क पर खड़ा मिले उसका तुरंत चालान किया जाए।” उनके इस आदेश के बाद से पुलिस ने बीते बुधवार को करीब 35 ऐसी गाड़ियों के चालान किए हैं, जो अहातों और ढाबों के बाहर खड़ी मिली है। साथ ही अहातों और ढाबों के संचालकों को सख्त आदेश दिए कि वह अपने ग्राहकों के वाहन पार्किंग में खड़े कराए। वर्ना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Faridabad के अहातों और ढाबों पर मज़े लेने वाले लोग हों जाए सावधान, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

जानकारी के लिए बता दें कि वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से वहां से गुजरने वाले वाहनों को दिक्कत होती है। क्योंकि वाहन सड़क पर खड़े होकर सड़क घेर लेते हैं, जिस वज़ह से दुसरे वाहनों को सड़क पर चलने की जगह नहीं मिलती हैं और जाम लग जाता हैं। इसी के साथ बता दें कि इस वक्त शहर में सबसे ज्यादा सड़कों पर वाहन ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड पर खड़े होते हैं, क्योंकि वहां पर वर्ल्ड स्ट्रीट हैं। जिस वजह से वहां पर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here