इन दिनों फरीदाबाद का नगर निगम बहुत ही ज्यादा लापरवाह हो रहा है, अब आलम यह है कि निगम की इस लापरवाही का हर्जाना आम जनता को उठाना पड़ रहा हैं। क्योंकि निगम जनता की दिक्कतों का समय पर समाधान नहीं करतीं हैं, जिस वज़ह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती हैं। जैसे अब पांच नंबर एन ब्लॉक के लोग झेल रहे हैं।
दरअसल पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र की सीवर लाइन जाम पड़ी हुई हैं, जिस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा हैं। यहां के लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन निगम ने अभी तक कोई समाधान नहीं किया है। बता दें कि एन ब्लॉक के मुख्य रोड पर एक सरकारी स्कूल हैं, लेकिन सीवर के गंदे पानी की वजह से सैकड़ों छात्रों को काफ़ी दिक्कत होती हैं।
साथ ही इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। यहां की रहने वाली गीता का कहना है कि, “हमारी लाख शिकायतों के बाद भी निगम हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है, जलभराव की वजह से हम अपने ही घरों में कैद हो गए हैं।”
वैसे पांच नंबर एन ब्लॉक के साथ SGM नगर ए ब्लॉक का भी यहीं हाल हैं, यहां पर भी सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। इस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओमदत्त ने बताया कि,” उनके पास पर लोगों की शिकायत आई है। वार्ड के संबंधित कनिष्ठ अभियंता को इस समस्या के समाधान के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही सीवर लाइनों की सफाई कराई जाएगी।”