Faridabad में जच्चा-बच्चा के लिए होगा ये काम, PWD ने शुरू की तैयारी

0
702
 Faridabad में जच्चा-बच्चा के लिए होगा ये काम, PWD ने शुरू की तैयारी

शहर में अब से जच्चा और बच्चा को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, क्योंकि PWD जल्द 130 करोड रुपए की लागत से सात मंजिला मदर-चाइल्ड अस्पताल बनाने वाला है। यह 200 बिस्तर की क्षमता वाला अस्पताल BK चौक के पास बनाया जाएगा। यह जगह जिला स्वास्थ्य विभाग ने सुनिश्चित की है। वैसे इससे पहले यहां पर अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने का प्रस्ताव था।

Faridabad में जच्चा-बच्चा के लिए होगा ये काम, PWD ने शुरू की तैयारी

बता दें कि PWD विभाग जल्द ही इस अस्पताल की निर्माण प्रक्रिया शुरू करेगा। इस अस्पताल के यहां पर बन जाने के बाद से गर्भवती महिलाओं को दिल्ली के लिए रेफर नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस अस्पताल में उन्हें अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी।

इसी के साथ बता दें कि इस अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड केयर यूनिट, ICU, सर्जरी कक्ष, और महिलाओं स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। साथ ही BP, मधुमेह, एमेच्योर बेबी केयर की सर्विस हाई तकनीक युक्त होगी।

Faridabad में जच्चा-बच्चा के लिए होगा ये काम, PWD ने शुरू की तैयारी

वैसे फिलहाल मदर चाइल्ड केयर की व्यवस्था BK जिला राजकीय नागरिक अस्पताल में है। इस नए अस्पताल के बारे में और जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया,”राज्य निदेशालय के निर्देश पर मदर चाइल्ड अस्पताल के लिए जगह में बदलाव करके अब इसे बीके चौक के पास ही तय किया गया है। इससे मरीजों को अस्पताल में जल्द पहुंचाया जा सकेगा। इस पर करीब 130 करोड़ की लागत आएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here