इकोग्रीन कंपनी की इस चेतावनी से बड़ी Faridabad के वेंडरों की दिक्कत, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
538
 इकोग्रीन कंपनी की इस चेतावनी से बड़ी Faridabad के वेंडरों की दिक्कत, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर में बढ़ती हुई गंदगी और आम जनता की परेशानी को देखते हुए, इको ग्रीन कंपनी ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। अपने इस फैसले के तहत इको ग्रीन कंपनी ने शहर के सभी वेंडरों को चेतावनी दी है कि, उन्हें शहर के सभी वार्डों में से 30 सितंबर तक सारा कूड़ा उठाना होगा।

इकोग्रीन कंपनी की इस चेतावनी से बड़ी Faridabad के वेंडरों की दिक्कत, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

वरना उनका कूड़ा उठाने का ठेका रद्द कर दिया जाएगा। ‌ बता दे कि कूड़ा उठाने के लिए इको ग्रीन कंपनी वेंडरों को कोई भी गाड़ी या अन्य संसाधन नहीं देगी। ऐसे में वेंडरों को कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम भी खुद से करना होगा। इस फैसले पर इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि, यह वेंडर शहर से पूरा कूड़ा नहीं उठाते हैं।जबकि वह लोगों से इस कार्य के पैसे पूरे लेते हैं, कभी-कभी तो वह तय शुल्क से भी अधिक पैसे ले लेते हैं।

इकोग्रीन कंपनी की इस चेतावनी से बड़ी Faridabad के वेंडरों की दिक्कत, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

वैसे इको ग्रीन कंपनी के इस फैसले से आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है। क्योंकि फिलहाल शहर में हर जगह कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं, जिस वजह से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कूड़े के इन ढेरों में से गंदी बदबू आती है, साथ ही बरसात के महीने में से उनमें से निकलने वाला लीचेड सड़कों पर आ जाता है। जिस वजह से वाहन चालकों को भी काफी दिक्कत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here