Faridabad का ये बस स्टैंड नहीं है किसी मॉल से कम, जल्द थियेटर की भी मिलेगी सुविधा

0
2096
 Faridabad का ये बस स्टैंड नहीं है किसी मॉल से कम, जल्द थियेटर की भी मिलेगी सुविधा

आम तौर पर बस स्टैंड का प्रयोग यात्रा के लिए बस पकड़ने के लिए होता है, लेकिन NIT के बस स्टैंड का प्रयोग सिर्फ़ बस पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि घूमने फिरने के लिए भी होता है। दरअसल यहां का बस स्टैंड किसी मॉल से कम नहीं हैं, यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टोर खुल रहे हैं।

Faridabad का ये बस स्टैंड नहीं है किसी मॉल से कम, जल्द थियेटर की भी मिलेगी सुविधा

इतना ही नहीं इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही थियेटर भी खोला जाएगा, ताकि यात्री खाली समय में फिल्म देख के अपना मनोरंजन कर सके। इसके अलावा इस बस स्टैंड में यात्रियों के लिए शौचालय, पीने के लिए RO का ठंडा पानी, सामान रखने के लिए क्लाॅक रूम और Canteen की व्यवस्था भी है।

Faridabad का ये बस स्टैंड नहीं है किसी मॉल से कम, जल्द थियेटर की भी मिलेगी सुविधा

बता दें कि इस बस स्टैंड पर 17 बस काउंटर हैं। बेशक यहां से अलग अलग राज्यों के लिए करीब 50 बसों का संचालन होता है। लेकिन यहां पर ज्यादातर यात्री दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब जानें वाले होते है।

इस बस स्टैंड की और जानकारी देते हुए DI रणबीर सिंह ने बताया कि,” जल्द ही लोकल रूटों के लिए NIT से ही बसों का संचालन किया जाएगा, क्योंकि बल्लभगढ़ बस स्टैंड को भी NIT की तर्ज पर बनाया जाना है। ऐसे में रोडवेज की सभी बसेें NIT से होकर जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here