Faridabad डिपो की इस लापरवाही की वजह से रोड़वेज के राजस्व को हों रहा हैं बड़ा नुकसान, यहां जानें कैसे

0
190
 Faridabad डिपो की इस लापरवाही की वजह से रोड़वेज के राजस्व को हों रहा हैं बड़ा नुकसान, यहां जानें कैसे

कभी कभी छोटी छोटी लापरवाही बड़ा नुकसान करा देती हैं, जैसे इस वक्त Faridabad डिपो की छोटी सी लापरवाही हरियाणा रोड़वेज के राजस्व का नुकसान करा रहीं हैं। दरअसल महामारी के समय में बसों की कमी की वजह से फरीदाबाद डिपो ने कुछ रुटों के लिए बस सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब डिपो के पास पर्याप्त मात्रा में बसें हैं, पर फिर भी वह बंद रूटो पर वापस से बस सेवा शुरू नही कर रहा हैं।

Faridabad डिपो की इस लापरवाही की वजह से रोड़वेज के राजस्व को हों रहा हैं बड़ा नुकसान, यहां जानें कैसे

बता दें इन रूटों पर बस सेवा बंद होने से न सिर्फ रोड़वेज के राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों को भी यात्रा करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।‌ क्योंकि फिलहाल वह प्राइवेट बस और ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं, जिस वजह से उनका ज्यादा किराया लग जाता हैं। इसी के साथ बता दें कि डिपो ने महामारी मे लखनऊ, ग्वालियर, रामपुर, कटरा, प्रयागराज, शिमला, देहरादून, शिवपुरी, चंबा, तिजारा और अलवर रूट के लिए बस सेवा बंद कर दी थीं।

Faridabad डिपो की इस लापरवाही की वजह से रोड़वेज के राजस्व को हों रहा हैं बड़ा नुकसान, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि पहले डिपो के पास केवल 90 बसें थी, लेकिन अब डिपो के पास 149 बसे हैं। जिसमें से 15 नॉर्मल और 4 AC वाली बसों का अभी तक इंश्योरेंस नहीं हुआ है, जिस वजह से यह डिपो में ही खड़ी रहती हैं। ऐसे में केवल 130 बस ही अलग अलग रूटों पर चलाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here