Faridabad और तिगांव के विधायक ने की नई निगमायुक्त के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

0
438
 Faridabad और तिगांव के विधायक ने की नई निगमायुक्त के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अभी हाल ही में फ़रीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता और तिगांव के विधायक राजेश नागर ने नई निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास के साथ एक बैठक की हैं। इस बैठक में उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि वह शहर के विकास कार्य तेज़ी से करे, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द मुसीबतों से छुटकारा मिल सकें।

Faridabad और तिगांव के विधायक ने की नई निगमायुक्त के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी समय समय पर उनके क्षेत्र के कार्य की रिपोर्ट उन्हें दिखाते रहें और किसी काम को पूरा करने में कोई बाधा आ रही हैं, तो उन्हे इसके बारे में बताया जाए। ताकि वह उस समस्या का समाधान कर सकें। साथ ही लम्बे समय से चले आ रहे विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।

Faridabad और तिगांव के विधायक ने की नई निगमायुक्त के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं विधायक राजेश नागर ने निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र के जिन कामों के वर्कआर्डर आ चुके हैं, उन्हे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। साथ ही अन्य कार्यों के भी टेंडर जारी कराए जाए। इसी के साथ ही उन्होंने पल्ला – सेहतपुर सहित अन्य कालोनियों की पानी, सड़क और नालियों की समस्या के बारे में भी बताया।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में संयुक्त आयुक्त शिखा, मुख्य अभियंता बीके कर्दम और अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here