गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार Faridabad में करेगी ये काम, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

0
469
 गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार Faridabad में करेगी ये काम, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही शहर में 10 नए PM श्री स्कूल खोलने वाली है। इन 10 नए स्कूलों में से 4 स्कूल बल्लभगढ़ खंड, 3 स्कूल तिगांव खंड और 3 स्कूल Faridabad खंड में खोले जाएंगे।

गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार Faridabad में करेगी ये काम, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

बता दें कि इन स्कूलों में बच्चों को रोबो टेक, ड्रोन, कोडिंग, डेटा मैचिंग, डेटा एनालिसिस, डेटा माइनिंग, ब्लाक चेन मैनेजमैंट, क्रिप्टो, एस्ट्रोनॉमी और रॉकेट साइंस की शिक्षा दी जाएगी। वही अगर इन स्कूलों की खासियत की बात करें, तो केंद्र सरकार इन स्कूलों को संचालित करती है। इनमें बच्चे LKG से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार Faridabad में करेगी ये काम, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शहर में 3 PM श्री स्कूल संचालित है, जिसमें से 1 स्कूल बल्लभगढ़ खंड, 1 स्कूल फतेहपुर तगा और 1 स्कूल फरीदाबाद खंड NIT 2 में है। इसी के साथ बता दें कि आने वाले समय में केंद्र सरकार प्रदेश में कुल 280 पीएम श्री स्कूल बनाएगी। और जो स्कूल पहले से संचालित है, उनको केंद्र और प्रदेश सरकार 50-50 लाख रुपए देगी, ताकि उनमें अन्य सुविधा विकसित हों सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here