Faridabad के जो लोग रोजाना दिल्ली-मथुरा हाईवे का इस्तेमाल करते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। क्योंकि आने वाले कुछ दिनों तक आपको इस हाईवे पर जाम का सामना करना पड़ सकता हैं, ऐसे में लेट होने से बचने के लिए आपको अपने घर से थोड़ा जल्दी निकलना होगा। दरअसल इसके पीछे का कारण ग्रेटर नोएडा में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाला मोटो जीपी रेसिंग इवेंट हैं।
इस इवेंट की वजह से ही यमुना एक्सप्रेस-वे के ट्रैफिक को दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर डायवर्ट किया जा रहा हैं। हैरानी की बात यह है कि UP पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिस वजह से शहर में कोई तैयारियां नहीं की गई है। ऐसे में फरीदाबाद और पलवल के लोगो को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता हैं।
बता दें कि जिन लोगों को दिल्ली से आगरा जाना है वह यमुना एक्सप्रेसवे के बजाय मथुरा रोड़ का प्रयोग करें। इस बारे में और जानकारी देते हुए नोएडा के DCP ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि,”गुरुवार से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन शुरू हो रहा है। जिस वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे को 2 दिन के लिए दोपहर से रात आठ बजे तक के लिए बंद किया जा रहा हैं। ऐसे में वाहनों को गुरुवार से ही दिल्ली मथुरा नेशनल हाईवे पर डायवर्ट किया जा रहा हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस मोटो जीपी रेसिंग इवेंट का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा हैं।