नगर निगम ने Faridabad के इतने दुकानदारों को दिया मालिकाना हक, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
416
 नगर निगम ने Faridabad के इतने दुकानदारों को दिया मालिकाना हक, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

नगर निगम ने स्वामित्व योजना के तहत पट्टे पर चल रही 1576 दुकानों में से 488 दुकानों की रजिस्ट्री करके उनके मालिकों को मालिकाना हक़ दे दिया है। जिस वजह से शहर के दुकानदारों में खुशी का माहौल है। दरअसल कुछ समय पहले शहर के 1576 दुकानदारों ने मालिकाना हक पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन निगम ने इन आवेदनों में से केवल 804 आवेदनों को ही मालिकाना हक दिया है और बाकी के 724 आवेदनों को रद्द कर दिया है। वहीं अब तक 488 दुकानों की रजिस्ट्री भी हो चुकी हैं।

नगर निगम ने Faridabad के इतने दुकानदारों को दिया मालिकाना हक, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि जिन दुकानदारों को मालिकाना हक़ दिया गया है, उन सभी लोगों को निगम ने निर्देश दिए हैं कि, वह 31 अक्टूबर तक इससे संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कराके दुकान अपने नाम करा ले। इस पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी मुख्यालय सुनीता कुमारी ने बताया है कि,”पात्रों को दुकान का मालिकाना हक दिया जा रहा है। 807 आवेदकों को मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में पैसा जमा करने वालों की रजिस्ट्री भी कराई जा रही है।”

नगर निगम ने Faridabad के इतने दुकानदारों को दिया मालिकाना हक, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दे कि साल 2021 में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जनवरी के महीने में एक अधिसूचना जारी की थी। जिसके तहत शहर में पिछले 20 साल से अधिक किराए की संपत्तियों के लोगों को आवेदन करके सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी थी। लेकिन 1757 संपत्तियों में से केवल 1576 लोगों ने ही आवेदन किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here