आने वाली 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वाटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कम्युनिटी डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट का आयोजन करने वाली हैं। ऐसे में इस प्रोजेक्ट पर स्टडी करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स देश के करीब 15 इंजीनियर को ऑस्ट्रेलिया भेज रही है। गर्व की बात यह है कि इन 15 इंजीनियर मे से एक इंजीनियर फरीदाबाद नगर निगम का भी है। जिसका नाम नितिन कादयान है, वह फ़िलहाल निगम मे EXEN की पोस्ट पर कार्यत हैं।
बता दें कि नितिन कादयान के अलावा करनाल नगर निगम की EXEN मोनिका भी स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगी। वैसे यह 15 इंजीनियर ऑस्ट्रेलिया में 30 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक रहेंगे, यानी की कुल मिलाकर 10 दिन तक यह इंजीनियर यहां पर वाटर रीयूज पर स्टडी करेंगे।
इस प्रोजेक्ट की स्टडी पर नगर निगम के EXEN नितिन कादयान ने बताया कि,”यह स्टडी शहर के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि यहां पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती हैं। ऐसे में अगर इस सीवर से निकलने वाले गंदे पानी को रीयूज किया जाएगा, तो काफी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस प्रोजेक्ट में वेस्ट वाटर को भविष्य में किस प्रकार से प्रयोग किया जाए, उसमें कैसे सुधार किया जाए और ग्राउंडवाटर को कैसे दूषित होने से बचाया जाए इस बारे में बताया जाएगा। साथ ही इसमें वॉटर रीयूज के अलग-अलग मेथड पर भी चर्चा होगी।