स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

0
512
 स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

स्वच्छ पानी स्वस्थ रहने और जीने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन फरीदाबाद के लोग न तो स्वस्थ रह रहे हैं और न ही ढंग से जी रहे हैं। क्योंकि उन्हें पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। ‌दरअसल अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सामने आया है कि नगर निगम की ओर से बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेल से सप्लाई किए जाने वाला पानी पीने लायक नहीं है।

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार निगम द्वारा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, उस से सिर्फ़ घर के काम ही कर सकते है। क्योंकि इस पानी का TDS 2 से 3 हज़ार के बीच हैं, साथ ही इस पानी में मिनरल्स भी नहीं है। इसी के साथ बता दे की स्वास्थ्य विभाग में पानी की जांच करने के लिए कुछ समय पहले 50 से ज्यादा जगह के सैंपल लिए थे, जिसमें से सभी जगह के सैंपल फेल हो गए हैं।

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

जानकारी के लिए बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने यह सैंपल कौराली, ऊंचा गांव वन, टू, फावड़ा चौक, रेलवे स्टेशन, गौछी, बल्लभगढ़, राम नगर, ओल्ड फरीदाबाद फरीद पार्क, सेक्टर-3, पब्लिक हेल्थ धौज, अशोका एन्क्लेव सेक्टर-16ए, NIT 1, पल्ला, ददसिया, शाहजहांपुर, तिगांव हाउसिंग बोर्ड, गांधी कॉलोनी, NIT 3 नंबर डी ब्लॉक, जी, सुभाष नगर, दो नंबर ई ब्लॉक, NIT एक नंबर जे ब्लॉक, सेक्टर-3, सुभाष नगर पावर हाउस के पास से लिए हैं।

वैसे स्वास्थ विभाग की इस रिपोर्ट पर सफाई देते हुए नगर निगम के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कर्दम ने कहा है कि,” नगर निगम की तरफ से शहर में साफ पानी की सप्लाई की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग जब सैंपल लेता है तो हमें नहीं बताता है‌। इसलिए हम कैसे मान लें की वह सैंपल हमारे बूस्टर का ही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here