Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

0
582
 Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

शहर के जो लोग तिगांव क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों से तंग हैं, ये ख़बर उनके लिए बेहद ही खास है, क्योंकि बहुत जल्द उन्हें इन टूटी हुई सड़कों से छुटकारा मिलने वाला हैं। दरअसल इन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए बीते शनिवार को तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर ने तिगांव क्षेत्र की करीब 20 सड़कों को बनाने के कार्य की शुरुआत सदपुरा रोड पर एक बुजुर्गों से करवाई है।

Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि इस योजना पर करीब 84 लाख रुपए का खर्चा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने तिगांव गांव के सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,” तिगांव विधानसभा विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इसलिए यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने और सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

वैसे इस अवसर पर वेदप्रकाश अधाना, विक्रम प्रताप नागर, अमन नागर, सतपाल नागर, राजेंद्र सरपंच, दयानंद नागर, बलजीत नागर, रामबीर नागर, चौधरी हीरे नागर, रामेश्वर नागर, जगबीर अधाना, ज्ञानचंद नागर, सतबीर चेची, तेज सिंह अधाना और सुभाष नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल तिगांव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिसके तहत भतौला से तिगांव, खेड़ी पुल से जसाना, नचौली से मंझावली जाने वाली सड़क को फोर लेन रोड बनाया जा रहा हैं। वैसे इन सड़कों के बनने के बाद से लोगों को नोएडा होते हुए यूपी जाने मे आसनी होगी।

इतना ही नहीं बल्लभगढ़ से तिगांव तक की रोड को भी चौड़ी किया जा रहा है। जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, अब बस काम शुरू होने की देर है। वेसे तिगांव की फिरनी को भी पक्का किया जा रहा है। इस कार्य से जनता को काफ़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि सफ़र करने के लिए उन्हें गड्ढे रहित और साफ़ सुथरी सड़कें मिलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here