आने वाले 20 दिनों तक बंद रहेगा Faridabad का ये पुल, आवाजाही में यात्रियों को हो रहीं हैं दिक्कत

0
367
 आने वाले 20 दिनों तक बंद रहेगा Faridabad का ये पुल, आवाजाही में यात्रियों को हो रहीं हैं दिक्कत

जो लोग रोजाना यात्रा करने के लिए नीलम रेलवे‌ ओवरब्रिज का इस्तेमाल करते हैं, यह खबर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने निर्माण कार्य के चलते इस रेलवे ओव ब्रिज की एक साइड को आने वाले 20 दिनों ‌के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिस वजह से बीते सोमवार को करीब 70 हजार यात्रियों को जाम से जूझना पड़ा।

आने वाले 20 दिनों तक बंद रहेगा Faridabad का ये पुल, आवाजाही में यात्रियों को हो रहीं हैं दिक्कत

साथ ही नीलम-बीके रोड पर भी दिन भर वाहन कछुए की गति से आगे बढ़ते रहे। ऐसे में यदि आपको BK अस्पताल, ESIC मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, NIT औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, NIT 1, 2, 3, 4, 5, SGM नगर, गुड़गांव, NIT बस अड्डा NIT एक नंबर मार्केट आदि क्षेत्रों में जाना हो तो आप बाटा-नीलम, ओल्ड -नीलम चौक रेलवे रोड, KC मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आने वाले 20 दिनों तक बंद रहेगा Faridabad का ये पुल, आवाजाही में यात्रियों को हो रहीं हैं दिक्कत

क्योंकि नीलम पुल से अंजरोंदा साइड पर डिवाइडर लगाकर दोनों ओर से वाहनों को निकाला जा रहा है। जिस वजह से यात्री आसानी से इन स्थानों तक पहुंच सकते हैं। बता दें कि इन मार्गों पर 30 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात है, ताकि किसी भी यात्री को कोई दिक्कत ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here