जल्द बदलेगी फरीदाबाद के इस रेलवे स्टेशन की सूरत, स्टेशन पर आएगी एयरपोर्ट वाली फीलिंग

0
1265
 जल्द बदलेगी फरीदाबाद के इस रेलवे स्टेशन की सूरत, स्टेशन पर आएगी एयरपोर्ट वाली फीलिंग

फरीदाबाद के जो लोग अपनी यात्रा के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। जिसके बाद से आपको इस रेलवे स्टेशन पर बिलकुल एयरपोर्ट वाली फीलिंग आएगी, क्योंकि इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर तैयार किया जा रहा हैं।

जल्द बदलेगी फरीदाबाद के इस रेलवे स्टेशन की सूरत, स्टेशन पर आएगी एयरपोर्ट वाली फीलिंग

इस रेलवे स्टेशन को 286 करोड़ रुपए की लागत से 30 महीने में तैयार किया जाएगा। फिलहाल रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी पर है, यहां पर नए भवन का निर्माण हो चुका है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए पिलर्स भी खड़े किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह रेलवे स्टेशन फरीदाबाद का सबसे पुराना स्टेशन है, जहां से रोजाना 14 हजार यात्री यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं इस स्टेशन पर 60 से अधिक मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहरा रहता है।

इसी के साथ बता दें कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। वैसे इस आधुनिक रेलवे स्टेशन में आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेशन के दोनों तरफ स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले भवन का निर्माण किया जाएगा।

जल्द बदलेगी फरीदाबाद के इस रेलवे स्टेशन की सूरत, स्टेशन पर आएगी एयरपोर्ट वाली फीलिंग

साथ ही इस स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, शॉपिंग प्लेस और दो 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज और ग्रीन बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा। यानि की इस बिल्डिंग में सौर पैनल, सौर पेड़, सौर बेंच, सीवेज उपचार संयंत्र भी मौजूद होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेशन को आने वाले 40 सालों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

इसकी और जानकारी देते हुए ओल्ड फरीदाबाद के स्टेशन अधीक्षक AK गोयल ने बताया कि,” स्टेशन के जीणोद्धार का काम तेजी से जारी है। प्लेटफार्म नंबर 5 पर पिलर्स खड़े किए जा रहे हैं, इसके साथ ही स्टेशनों के दोनों तरफ नए भवन का काम चल रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here