जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र में कुछ गलतियां हैं या उनके PPP हैं ही नहीं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। दरअसल आने वाले 3 दिनों तक आप PPP बनवा सकतें हैं, साथ ही गलतियां भी ठीक करा सकते हैं। क्योंकि जिला प्रशासन ने लोगों की इस काम में मदद करने के लिए जिला स्तर पर शहर के गांव और सेक्टरों के कम्युनिटी सेंटर में कैंप का आयोजन किया गया है।
बता दें कि इस कैंप का आयोजन 27 सितंबर से हो रहा है और यह 28 से लेकर 29 सितंबर तक रहेगा। इन कैंप के जरिए आप अपने PPP मे किसी का नाम जुड़वा सकते हैं, दिव्यांगो का स्टेटस अपडेट करा सकते हैं, साथ ही जन्मतिथि में सुधार जैसे काम करा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 55 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति की जन्मतिथि में सुधार कराने के लिए वोटर कार्ड लाना जरूरी है। साथ ही वह वोटर कार्ड 2017 से पहले का होना चाहिए। वैसे PPP मे अपडेट घर का मुखिया ही करा सकता हैं।
इस बारे में और जानकारी देते हुए ASD आनंद शर्मा ने बताया कि,”ऐसे कैंप पहले भी लगाए गए हैं, अब भी इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़ कर अन्य सभी काम किए जा रहे हैं।”