FMDA के इस क़दम से Faridabad में सड़क हादसों पर लगेंगी रोक, यहां जानें कैसे

0
637
 FMDA के इस क़दम से Faridabad में सड़क हादसों पर लगेंगी रोक, यहां जानें कैसे

शहर में आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे हों रहे हैं, ऐसे में इन सड़क हादसो पर रोक लगाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने एक योजना तैयार की हैं। अपनी इस योजना के तहत FMDA शहर के कोने कोने में 60 करोड़ रूपए की लागत से 1009 CCTV कैमरे लगाएगा। जिसके बाद से वह शहर के कोने कोने में नज़र रखेगा।

FMDA के इस क़दम से Faridabad में सड़क हादसों पर लगेंगी रोक, यहां जानें कैसे

बता दें कि इन CCTV कैमरों का नियंत्रण कक्ष FMDA के कार्यालय में होगा। वैसे FMDA ने इन कैमरों को लगाने के लिए शहर में जगह चिन्हित कर ली हैं। अब बस गुरुग्राम की निजी कंपनी के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि यह कैमरे राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गो, और सड़कों पर लगाए जाएंगे। साथ ही कैमरे लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी लोकेशन मांगी गई हैं।

FMDA के इस क़दम से Faridabad में सड़क हादसों पर लगेंगी रोक, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल FMDA शहर में 566 सीसीटीवी कैमरे, 48 स्पीड कैमरे, 100 बॉडी वियरेबल कैमरे, 260 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन(ANPR) कैमरे और 25 रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।

इस बारे में FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि,” कैमरे लगाने के लिए उपयुक्त जगह की पहचान कर ली गई है। इसे दो महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here