Faridabad की इस बेटी ने चीन में बजाया देश के नाम का डंका, यहां जानें कौन है वो बेटी

0
844
 Faridabad की इस बेटी ने चीन में बजाया देश के नाम का डंका, यहां जानें कौन है वो बेटी

Faridabad की बेटी ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से न सिर्फ अपने जिले का बल्कि देश का भी नाम रोशन करके, ये साबित कर दिया है कि बेटियां सच मे किसी से कम नहीं है। दरअसल शहर की रहने वालीं रिदम सांगवान ने चीन में आयोजित हों रहें 19वे एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 600 अंक में से 583 अंक हासिल करके गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि देश भर में खुशी का माहौल है।

Faridabad की इस बेटी ने चीन में बजाया देश के नाम का डंका, यहां जानें कौन है वो बेटी

बता दें कि रिदम मूल रूप से प्रदेश के चरखी दादरी के मेहडा गांव की रहने वाली है, लेकिन अब वह वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर 21 में रह रही है। उन्होंने अपना ये सफर साल 2019 में शुरू किया था, जिसके बाद वह अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 मेडल हासिल कर चुकी हैं। इसी के साथ बता दें कि रिदम की मां नीलम सांगवान एक ग्रहणी है और उनके पिता नरेंद्र सांगवान वर्तमान में रेवाड़ी में DSP के पद पर तैनात है।

Faridabad की इस बेटी ने चीन में बजाया देश के नाम का डंका, यहां जानें कौन है वो बेटी

जानकारी के लिए बता दें कि रिदम अब तक ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण, 3 रजत, ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, 2 रजत, ISSF वर्ल्ड कप में 3 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य, ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में 2 स्वर्ण और एशियन गेम्स में 1 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here