केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यमुना किनारे बसे बसंतपुर, इस्माइलपुर और अगवानपुर के हजारों लोगों को अभिनंदन समारोह के दौरान अपने आश्वासन से बड़ी ही राहत दी है। दरअसल उन्होंने इस समारोह में हजारों लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि,”यमुना किनारे बसी कॉलोनियों को तोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि इन कॉलोनियों में अमृत दो योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे।”
वैसे उनके इस आश्वासन के बाद से यहां रहने वाले लोगों के मायूस चेहरे पर मुस्कान आ गई हैं। बता दें कि इस समारोह का आयोजन बसंतपुर एक्सटेंशन, बसंतपुर पार्ट-दो, शिव इंक्लेव पार्ट- दो, तीन, अजय नगर-पार्ट दो, नूर नगर, खड्डा कॉलोनी, अटल चौक और पुस्ता पर बने घरों के लोगो ने बीते बुधवार को कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने अभी हाल ही में इन क्षेत्रों के हजारों लोगों को बहुत बड़ा झटका दिया है। क्योंकि निगम इन कॉलोनियों में बने पांच हजार घरों को तोड़ने वाला हैं। जिसके लिए निगम ने इन कॉलोनियों के घरों की मुनादी करके उन पर नोटिस भी लगा दिए थे, साथ ही घर खाली करने के लिए 5 दिन का समय भी दिया था। जिसके बाद से यहां के स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया था।
लेकिन कॉलोनियों के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद से घर तोड़े जाने के इस फैसले को स्थगित कर दिया है। वैसे निगम इन घरों को 28 सितंबर को तोड़ने वाला था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…